शासन द्वारा दिया गया टैबलेट एक उपहार स्वरूप है
जो आपकी पढाई में चार चांद लगा देगा_डा.आशुतोष कुमार सिंह
माँ खण्डवारी पीजी कालेज में टैबलेट वितरित करते प्रबंध निदेशक डॉ.आशुतोष कुमार सिंह
चन्दौली ब्यूरो/चहनियां, मां खण्डवारी पीजी कालेज में एम.ए.के 133 छात्रों व छात्राओं में टैबलेट बितरित किया गया। वितरण कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ.आशुतोष कुमार सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित करके किया, टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे ।
शासन द्वारा छात्र छात्राओं को डिजिटल तकनीक से जोड़ने की कोशिश के तहत स्नातक या उसके समकक्ष छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट का वितरण लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में चहनियां स्थित मां खण्डवारी पीजी कालेज में एमए के 133 छात्रों व छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रबंध निदेशक डॉ.आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि शासन द्वारा प्रदत्त गाइडलाइंस के अनुसार यदि हम प्रदत्त संसाधनों का सदुपयोग करते है तो निश्चित ही यह हमारे लिए बहुत लाभदायक होगा।तकनीकी छात्रों के लिए शासन द्वारा दिया जा रहा यह टैबलेट एक उपहार स्वरूप है जो पढाई में चार चांद लगा देगा । बशर्ते इसका सदुपयोग हो। क्योंकि सरकार इसे पढ़ने के उद्देश्य से दे रहे है । इसका लाभ उठाकर जीवन मे कुछ बनने की प्रतिज्ञा ले ।
वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से निदेशक अवनीश सिंह,प्राचार्य डॉ.अजय कुमार सिंह,डॉ.राधा कांत पाठक,सन्तोष सिंह,धर्मेंद्र यादव,विजय यादव,राघवेंद्र मिश्रा,नरेंद्र विक्रम,नीतू सिंह, मंजुली सिंह,शालिनी शर्मा,इंदु प्रजापति,आलोक सिंह,तेज प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।