ईश्वर प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालयबी देवरा राजा में बीए तृतीय वर्ष के छात्र- छात्राओं को बाँटा गया निःशुल्क स्मार्टफोन पाकर खिले चेहरे
9 छात्र – छात्राओं को मिला स्मार्टफोन
सोनभद्र (विनोद मिश्र) छात्र-छात्राओं में सुगम व आधुनिक शिक्षा की सुविधाओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क स्मार्टफोन/ टैबलेट का वितरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज विकास खण्ड सदर के जे एस पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरा राजा में स्मार्टफोन वितरित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता द्वव ने छात्र – छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण किया। स्मार्टफोन पाकर छात्र – छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।इस दौरान मुख्य अतिथि श्री रावत ने कहा कि “प्रदेश की योगी सरकार विद्यार्थियों से किए वायदे को पूरा करने के प्रति कृत संकल्प है। आधुनिक शिक्षा में स्मार्टफोन बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रहा है। इसके माध्यम से छात्राएँ बहुत सारी जानकारियाँ कम समय में आसानी से हासिल कर सकेंगे साथ ही शिक्षित होकर कॉलेज के “स्वस्थ समाज, शिक्षित समाज तथा विकसित समाज” की संकल्पना को भी साकार कर सकेंगे।”इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं कॉलेज के प्रबन्धक मनीष पांडेय , अध्यक्ष आशीष पांडेय द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन भोला नाथ मिश्र।
इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।