आशीष मोदनवाल पत्रकार
वाराणसी जिला के राजा तालाब ब्लॉक आराजी लाइन के अंतर्गत ग्राम सभा गोविंदपुर भीम चंडी में पोषक आहार ना मिलने पर ग्राम सभा के महिलाओं ने किया विरोध किया और धरना देने की बात कहीं
आंगनवाड़ी कार्य करती शशि कला और माला देवी पति विजय गुप्ता की पत्नी है जो ग्राम सभा के प्रधान पति हैं आंगनवाड़ी का कार्य भार देखते हैं गोविंदपुर में महिलाओं ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा मिल रही पोषक आहार 2 और 3 वर्ष से नहीं मिल रहा है और बच्चे हमारे दो-तीन वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक हो जाते हैं फिर भी हमारे बच्चों को कुछ नहीं मिलता है बोलती है कि आप लोगों के बच्चों के लिए नहीं है आखिर किन बच्चों के लिए होता है आंगनवाड़ी में पढ़ाया भी नहीं जा रहा है बच्चों का भविष्य अंधेरे में जा रहा है जिससे घर की महिलाएं बोली कि बच्चे पैदा होने के बाद आंगनवाड़ी कार्य करती हमारे घरों पर आकर शशि कला और माला देवी नाम लिख कर चली जाती हैं और समय बीतता चला जाता है बच्चों को कुछ भी नहीं खाने पीने को दिया जाता है और जो भी सामान आता है वह सामान को बाजार में रात रात के समय बेच देती है पीड़ित महिलाएं मुन्नी देवी सोनारी सुशीला देवी तारा देवी सरस्वती देवी नीलम देवी प्रीति सोनी राय तारा देवी मीना देवी गीता देवी प्रमिला रेखा सीता गुंजा सुशीला प्रतिमा किरण चांदनी आदि महिलाओं ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया कहा कि जब से आंगनवाड़ी कार्यकर्ती ने कार्यभार संभाला है तबसे राजभर बस्ती में बच्चों को कुछ नहीं मिलता है और ना ही आंगनवाड़ी में पढ़ाने के लिए ले जाती है बच्चों का भविष्य जोकि हमारे प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र गोविंदपुर भीम चंडी में राजभर के बच्चों पर अत्याचार दिन पर दिन बढ़ता चला जा रहा है लोगों ने ब्लॉक पर भी शिकायत की और प्रधान से भी शिकायत करने के बावजूद भी कुछ भी कार्रवाई नहीं होती है जो करना है सो कर लो हम नहीं देंगे जिससे महिलाओं में काफी आक्रोश देखने को मिला और बोली कि इसके बाद भी नहीं मिलता है तो हम लोग धरने पर बैठ जाएंगे जय नारी शक्ति