104 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी पं.सीताराम शास्त्री का लोकबंधु राजनारायण के पौत्र ने किया सम्मानित
रोहनिया-74 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को गंजारी गांव के 104 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित सीताराम शास्त्री का स्वतंत्रता सेनानी लोकबंधु राजनारायण के पौत्र सुशील कुमार सिंह तोयज प्रबंधक डॉ राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय भैरोतालाब व प्रदीप कुमार सिंह एडवोकेट, मनीष कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, अखिलेश कुमार गुप्ता, उद्यमी गुरुदयाल गुप्ता ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्रम व लोकबंधु राजनारायण का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। चर्चा के दौरान उन्होंने अपने स्वतंत्रता संग्राम की दिनों की चर्चा करते हुए कहा कि लोकबंधु राजनारायण में एक अलौकिक शक्ति थी जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपनी विशेष भूमिका निभायी व स्वतंत्रता के बाद भी उन्होंने विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और एक स्वच्छ लोकतंत्र की स्थापना किया ।