Friday, August 29, 2025

कोविड महामारी ने रोज कमाने खाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा नुक़सान पहुंचाया

प्रेस विज्ञप्ति

वाराणसी, 6 जून 2021:

कोविड महामारी ने रोज कमाने खाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा नुक़सान पहुंचाया है। कोरोना की वजह से जो हालात पैदा हुए हैं उनमें सबसे बड़ा  संकट है काम का। ऐसे में वो वर्ग जिसके लिए हर रोज का दाना हर दिन के काम पर आश्रित होता है, बुरी तरह मुश्किल में है।

कोरोना महामारी के इस तबाही भरे दौर में बहुत से लोग मदद को सामने आए हैं। सामर्थ्यवान लोगों ने जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई है। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता, गौरव कपूर, लगातार लोगों को राशन किट और मास्क वितरण कर रहे हैं। गौरव कपूर की पहल पर इनटैक का वाराणसी चैप्टर और कला प्रकाश का सहयोग जारी है।

उसी पहल को आगे बढ़ाते हूए, कांग्रेस पार्टी की ओवरसीज विभाग के ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने वाराणसी के कुछ परिवारों के लिये राशन किट और मास्क भिजवायें। वाराणसी के कांग्रेस के युवा नेता गौरव कपूर के द्वारा भदैनी, सराय नंदन, बजडीहा और मीर घाट के बहुत परिवारों को आज राशन किट और मास्क बांटा गया।

ओवरसीज कांग्रेस ऑस्ट्रेलिया के श्री मनोज शीओरन के फोन पर कहा की कांग्रेस पार्टी पूरे देश में मदद कर रही है लोगों का इस दौरान और हमारे चेयरमैन श्री साम पितरोडा जी को लगा की वाराणसी जैसी पवित्र नगरी में मदद ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद ज़रूर करनी चाहिए। u

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir