रोहनिया विधायक ने तीन सड़कों सहित एक क्षतिग्रस्त सड़क मरम्मत इंटरलॉकिंग टाइली करण कार्य का किया शिलान्यास
गुमटी मार्केट में गरीबों को बांटे कम्बल
रोहनिया –रोहनियां विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने रोहनिया विधानसभा में स्वीकृत सड़कों का विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह ने शिलान्यास किया।सड़कों के लिए जनता काफी लंबे समय से संघर्ष कर रही थी उनका शुभारंभ किया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक अवस्थापना निधि के अंतर्गत वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा चितईपुर के विवेकानंद पुरम कालोनी,सुसुवाही के आनंद नगर व महमनापुरी सहित करौंदी चौराहे से बाईपास वाले क्षतिग्रस्त सड़क व चितईपुर गाँव मे प्यारेलाल के आवास से सत्येंद्र सिंह के आवास तक इंटरलॉकिंग टाइली करण कार्य का शिलान्यास रोहनिया विद्यायक द्वारा गुरुवार को किया गया। दूसरी तरफ बरेका के गुमटी मार्केट में ब्यापार मण्डल के तरफ से रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह के उपस्थित में कम्बल वितरण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान संजू पटेल,कमलेश पाल,डॉक्टर देवाशीष,गोपाल,गुड्डू,श्याम भूषण सिंह,विकास दुबे,योगिता तिवारी,ओमप्रकाश प्रियदर्शी,राजेश सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।