राम अनुज व आदिनाथ को सेनानी परिवार ने किया सम्मानित
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया शत-शत नमन
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
जनपद के घोरावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत कुसुम्हा स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल वियार स्मारक प्रांगण में गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता व पत्रकार राम अनुज धर द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल के पूर्व अध्यक्ष आदिनाथ मिश्र ने राष्ट् के अमर सेनानियों को याद कर उनके कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें शत-शत नमन किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल वियार के स्मारक पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल वियार स्मृति सेवा समिति की ओर से मोहन लाल वियार द्वारा दोनों अतिथियों का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न लेखनी डायरी आदि देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर श्याम लाल वियार ,पुष्पा देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।