सपा नेता स्वामी प्रसाद ने फिर किया ट्वीट,लिखा- कुत्तों के भौंकने से हाथी अपनी चाल नहीं बदलता
लखनऊ।समाजवादी पार्टी के नेता चुनावी वैज्ञानिक स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर विवादित बयान देने के बाद रविवार को फिर ट्वीट किया है।स्वामी ने लिखा कि धर्म की दुहाई देकर आदिवासियों, दलितों-पिछड़ों व महिलाओं को अपमानित किए जाने की साजिश का विरोध करता रहूंगा, जिस तरह कुत्तों के भौंकने से हाथी अपनी चाल नहीं बदलता उसी प्रकार इनको सम्मान दिलाने तक मैं भी अपनी बात नहीं बदलूंगा।
बता दें कि शनिवार को भी चुनावी वैज्ञानिक स्वामी प्रसाद मौर्य ने माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा था कि दलितों, पिछड़ों के हक के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे।