बीते दिन हुई घटना में आया नया मोड़।
यूवती के मौत मामले में प्रेमप्रसंग का मामला आया जाँच में जुटी पुलिस।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रजमिलान गांव में विगत सोमवार को घर की बढेर से लटक कर युवती द्वारा जान देने के मामले में मंगलवार को उस वक्त नया मोड़ आ गया जब मृतिका की मां केसकुँवर ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी को कोई युवक हर रोज फोन व मैसेज करता था जब उसकी बेटी फंदे से लटकी थी तब भी उसी नम्बर से फोन आया था।परिजनों ने मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ उक्त फोन करने वाले अज्ञात युवक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से मना करने लगे मौके पर पहुंची पुलिस ने मान मनोवल करने के बाद परिजनों ने युवती के शव का अंतिम संस्कार बुधवार की शाम कर दिया।प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को जब युवती का शव मिला था तब उसकी माँ ने तहरीर देकर अज्ञात कारण बताया था बुधवार को नयी तहरीर देकर एक मोबाइल नम्बर दिया गया है बताया गया है कि इस नम्बर से फोन आया करता था जिसपर हमने कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।