Saturday, August 30, 2025

भोजपुरी फिल्म माई का पहला पोस्टर हुआ लांच

आज भोजपुरी फ़िल्में बनाते हुए लगभग 5 साल हो गए। उसके पहले जब सिर्फ़ हिंदी फ़िल्में बनाता था, तब भोजपुरी की कहानियाँ कभी दिमाग़ में ही नहीं आती थीं, पर जबसे कोहबर बनाई है, लगभग हर दूसरा सब्जेक्ट भोजपुरी का ही सूझता है। इस फ़िल्म को कुछ दिन पहले प्रतापगढ़ में शूट किया था। दिनेश भाई अपनी एक दूसरी फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन उस शूट से समय निकाल-निकाल कर इस शॉर्ट फ़िल्म का भी काम करते हुए वे जितने एनर्जेटिक लग रहे थे, काश! वह सबकुछ आप सब देख पाते। क्या समर्पण दिखता है। अगर कोई कलाकार अपने काम के प्रति इतना प्रतिबद्ध हो, तो उसकी कला को कला की देवी स्वयं अपने हाथों से संवारती हैं। तो मित्रों! यह पोस्टर है भोजपुरी शॉर्ट फ़िल्म ‘माई’ का। दिनेश लाल यादव निरहुआ, हर्षित पांडेय और किरण यादव इस फ़िल्म के कलाकार हैं। अशोक तिवारी के लिखे इस कमाल के गीत को गाया है शैलेंद्र मिश्र ने निर्माता के तौर पर बड़े भाई संतोष पहलवान ने भी अपना सहयोग दिया है। बाक़ी कहानी का लेखन और निर्देशन आप जानते ही हैं और नहीं जानते तो बताना क्या? पूरी फ़िल्म बहुत जल्दी ही आपके हवाले होगी। पोस्टर जम रहा है न? तो क्या मतलब, अब शेयर करने के लिए भी कहना पड़ेगा? करिए चाहे मत करिए, फ़िल्म तो आप ही कि है। और जब फ़िल्म आए तो पूरा प्यार बरसा दीजिएगा, बहुत भींगे तो छाता लगा लेंगे और क्या ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir