Friday, August 29, 2025

एक माह के भीतर दो तेंदुए की मौत, क्षेत्र दहशत में

एक माह के भीतर दो तेंदुए की मौत, क्षेत्र दहशत में

– मारकुंडी घाटी मे मृत तेंदुए का डीएफओ के मौजूदगी मे किया गया अंतिम संस्कार।

गुरमा (सोनभद्र) एक महीने के भीतर दो तेंदुए की मौत से क्षेत्र के लोग दहशत में है। वही वन विभाग जिले में प्रभाग को तेंदुए की मौजदूगी की भनक तक नहीं थी।पहली घटना 28 जनवरी को म्योरपुर के जंगल मे शिकारियो के जाल मे फंसकर तेंदुए की दर्दनाक मौत से वन विभाग मे हडकंप मच गया था। मामला शांत भी नही हुआ कि एक माह के भीतर ही सेंचुरी रेंज गुरमा अंतर्गत मारकुंडी घाटी में सोन इको प्वाइंट पर बुधवार की रात लगभग नौ बजे एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर एक तेंदुआ की मौत हो गई। बताया जाता है की तेंदुआ मारकुंडी घाटी पार करने वाला था इसी दौरान किसी अज्ञात ट्रक के तेज रफ्तार की चपेट मे आकर धक्के से जख्मी तेंदुए की मौके पर मौत हो गई, तेंदुए की मौत की खबर सुनते ही स्थानीय ग्रामीणो मे अफरा तफरी मच गया आसपास के ग्रामीणो एंव राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई। कुछ लोग मौके पर पहुंच कर मृत तेंदुए की शव के साथ सेल्फी लेने लगे। सूचना पर तत्काल गुरमा रेंज के रेंजर चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी रेज के टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थित से अवगत होते हुए मृत तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। वही ग्रामीण को अंदेशा है की मृत तेंदुए का जोडा भी साथ रहा होगा जो मृतक तेंदुए की खोज मे आप-पास भटकेगा। बौखलाया तेंदुआ आबादी क्षेत्र मे हिंसक रुप ले सकता है। स्थानीय लोग अपने घर के सदस्यो को मारकुंडी घाटी तथा जंगल के आस-पास रात्री में अकेले न निकलने का सलाह दे रहे है। गुरमा रेंजर चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी ने बताया की मृत तेंदुआ नर प्रजाति का है जिसका पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराकर नियमानुसार डीएफओ कैमूर- मीरजापुर अरविंद कुमार यादव तथा वार्डन चुर्क के मौजूदगी मे उनके चुर्क कार्यालय परिसर मे अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Up18news Report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir