वाराणसी, चिरईगांव 19 मार्च 2025:
लखनऊ के खनन निदेशालय के भूवैज्ञानिक अरविंद कुमार सिंह ने वाराणसी जिले के सरसौल और परनापुर क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर मंगलवार को कार्रवाई की। उन्होंने स्थानीय खनन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली और सीधे मौके पर पहुंचे।
इस दौरान जब भूवैज्ञानिक ने अधिकारियों से अवैध खनन के बारे में सवाल किया, तो कोई भी अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। अधिकारियों के जवाब से नाखुश होकर भूवैज्ञानिक ने पूरी टीम के साथ मौके से लौटने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय है और इस मामले की रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपने की योजना है।
भूवैज्ञानिक ने कहा कि वह इस जांच में जुटे हुए हैं और अवैध खनन की जगहों के मालिकाना हक, संबंधित जमीन के बारे में जानकारी के लिए राजस्व विभाग से भी संपर्क करेंगे। इस मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई जिले में अवैध खनन की बढ़ती समस्या को लेकर की गई है, जिसमें कई लोग संलिप्त हो सकते हैं। इस मामले में और भी जांच किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।