Friday, August 29, 2025

सशक्त सनातन के लिए केसरिया व केसरी के लाल का अनुसरण करना होगा. 

सशक्त सनातन के लिए केसरिया व केसरी के लाल का अनुसरण करना होगा.

 

धर्म संघ शिक्षा मण्डल में “ धरोहर संरक्षण सेवा संगठन “ द्वारा श्री हनुमान प्राकट्य उत्सव का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मसंघ शिक्षा मण्डल के महामंत्री श्री जगजीतन पाण्डेय ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति बिहारी लाल शर्मा ने कहा भारत एक उत्सवधर्मी देश है उत्सव उत्साह की जननी है उत्साह से सब कुछ पाया जा सकता है उत्साहहीन व्यक्ति का जीवन नीरस होता है,हनुमान जी उत्साह के देवता है हनुमान जी के शरण में आने पर व्यक्ति उत्साहिट होकर अपने लक्ष को प्राप्त करता है ।वक्ताओं में संगठन के प्रमुख संयोजक कृष्णा नन्द पाण्डेय ने कहा कि आज हर भारतीय को पूर्णरूप केसरिया व केसरी के लाल के गुणों का अनुसरण करने की जरूरत हैं जैसे केशर को केशर बनने से पहले तपना,जलना और पीसना पड़ता है तब केसरिया बनता हैं,उसी प्रकार हर सनातनी युवा को तपने,जलने और पिसने के लिए अपने को तैयार रखना होगा तभी सशक्त सनातन व सशक्त भारत का निर्माण होगा ।

कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों खेल, समाजसेवा,चिकित्सा,आध्यात्मिक जागरण,साहित्य,कृषि पर्यावरण, शिक्षा, संगीत, संस्कृति,समाचार संचरण सहित दस क्षेत्र से चार चार लोगो को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

श्री हनुमान प्राकट्य दिवस के शुभ अवसर पर संगठन के एक नए आयाम

*केशरिया भारत* की शुभारम्भ हुआ, नए आयाम के द्वारा भारत में हो रहे धर्मांतरण,आजीविका जेहाद,जनसंख्या असन्तुलन,पलायन गौ हत्या के विरुद्ध एक अभियान चलाया जाएगा।

अध्यक्षीय उद्धवोधन में जगजीतन पाण्डेय ने कहा कि हनुमान जी महाराज सदैव धर्म व सत्य के रक्षक रहे हैं। क्योंकि न्याय ही धर्म की आत्मा है और जहाँ धर्म है, वहीं जय होती है। जिससे समाज में भय समाप्त होता है और शांति तथा आनन्द की स्थापना होती है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विंध्यवासिनी पाण्डेय,सुधीर सिंह,चन्द्र देव पटेल, अरविन्द पाण्डेय डॉक्टर,उपेंद्र सिंह, राकेश त्रिपाठी,अजय कृष्ण सेठ, राकेश चौबे,बृजेश पाण्डेय अमन त्रिपाठी गौरीश सिंह डा.चंचल दुबे सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का कुशल संचालन गौरव मिश्र ने किया, राजमंगल पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का समापन सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व ध्वज यात्रा से हुआ ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir