प्रसव पीड़िता महिला की मौत के मामले में चिकित्सक व आशा गिरफ्तार
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
बभनी थाना क्षेत्र के डूभा गांव में संचालित निजी अस्पताल में 9 जून को प्रसव कराने आई महिला की मौत हो गई। पत्नी के मौत के बाद पति ने अस्पताल संचालक व आशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने सोमवार को आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया।
9 जून को बीजपुर निवासी विरेन्द्र विश्वकर्मा अपनी पत्नी 28 वर्षीय रानी का प्रसव कराने बीजपुर सरकारी अस्पताल ले गया। जहा उपचार न हुआ और आशा के कहने पर डुभा स्थित नीजि अस्पताल मे ले आए जहा उपचार के दौरान महिला की मौत हो गयी।मृतक महिला का पति की तहरीर पर अस्पताल संचालक और आशा बिमला देवी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी।धारा 304 व 420 के तहत नीरज कुमार शर्मा पुत्र कमला प्रसाद निवासी पडरवा थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर को हवाई पट्टी रोड से व आशा विमला देवी निवासी बीजपुर को बीजपुर आवास से गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।