Friday, August 29, 2025

राजकीय इंटर कालेज खैरपुर में हाईस्कूल विज्ञान परीक्षा में पकड़ा गया मुन्नाभाई, एफआईआर दर्ज

राजकीय इंटर कालेज खैरपुर में हाईस्कूल विज्ञान परीक्षा में पकड़ा गया मुन्नाभाई, एफआईआर दर्ज

करमा/,सोनभद्र

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल विज्ञान विषय की सोमवार को प्रथम पाली परीक्षा में एक मुन्ना भाई, हिमराज पुत्र नार सिंह निवासी ख़ोराडिह थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर अपने ही गाव के राजू चौहान पुत्र भिखारी लाल के जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार राजकीय इंटर कॉलेज खैरपुर में हाई स्कूल विज्ञान की परीक्षा में परीक्षार्थी राजू चौहान की जगह हिमराज बैठकर परीक्षा दे रहा था। आन्तरिक सचल दस्ताव व विद्यालय प्रशासन ने उसे पकड़ लिया और करमा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मुन्ना भाई को पकड़ लिया है। इस मामले में एस आई विनोद यादव ने बताया कीकालेज प्रशासन की ओर से दी गई तहरीर पर मुकदमा धारा 419परीक्षा अधिनियम 6/8के तहत केस दर्ज किया जा रहा है ।

Up18 news report by Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir