ठंड के मौसम में सड़क पर रहने को विवश दुलारे सहित तीस परिवार,सरकारी योजनाओं का दावा हवा हवाई
वाराणसी:रोहनिया/ आराजी लाइन विकास खंड क्षेत्र के स्टेशन रोड राजातालाब सड़क के किनारे व तालाब के तट पर बासफोड़ (धैकार)परिवार पचास वर्षों से खुले आसमान के नीचे चिलचिलाती धूप हो या बरसात का मौसम सभी में रहकर जीवन यापन करने को मजबूर है।खुले आसमान के नीचे रहने वाले दुलारे बासफोड़ सहित तीस परिवार के लोगो ने जिला प्रशासन सहित तहसील प्रशासन के साथ साथ बीडीओ आराजी लाइन,सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आवास बनाये जाने की मांग की है।ज्ञात हो कि सड़क के किनारे रह रहे गुड्डी,सविता,प्रेमा,रेखा,रीता,कुशमा,राजू,श्रवण,किशोरी,रमेश,विनोद,कल्लु,बबलू,संजय,महेंद्र,रामअधार,लक्ष्मण रामबाबू का परिवार चिलचिलाती धूप हो या फिर कडकडाती ठंड और बारिश हो यह परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश और मजबूर है।हालात यह हैं कि गर्मी और चिलचिलाती धूप के चलते खाना भी नहीं बना पाती है,हालांकि बिना छत के नीचे रहने वाली महिला व पुरूष चाहते हैं कि सभी लोगों की तरह उनका भी आवास पास हो जाये,इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन सहित अन्य से मदद की गुहार लगाई है।ज्ञात हो कि सभी परिवार कोई आजमगढ़ है तो कोई बलिया या कोई मऊ के सभी परिवार के लोग अपने पुस्तैनी लोगो के साथ बीते पचास वर्ष से राजातालाब स्टेशन रोड पर रह रहे है।