सरकार का तुगलकी फरमान से शिक्षकों में रोष है
वांह में काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन
सोनभद्र। जिले में शिक्षण संस्थाओं को प्रातः 8 बजे से शाम 4:30 बजे तक विद्यालय खोलने
के तुगलकी फरमान के खिलाफ जनता इण्टर कालेज परासी पाण्डेय में सावन के अंतिम सोमवार को शिक्षकों ने हुंकार भरी। मांग की है कि विद्यालय
के सुचारू संचालन एवं पठन-पाठन हेतु समय को तर्क संगत बनाया जाय । शिक्षक और शिक्षार्थियों
के हक में व्यवहारिक समय तय किया जाय । शिक्षकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किए ।
इस अवसर पर के के सिंह , अहमद हुसैन , राम आधार सरोज दिनेश कुमार सिंह , चन्द्र मोहन द्विवेदी , मनोज कुमार दुबे , श्याम बिहारी सिंह , ओमप्रकाश सिंह , राजेश्वर देव , विजयशंकर पाठक ,
श्यामलाल यादव , अरविंद देव , पीयूष कुमार श्रीवास्तव , शुभेन्द्र
श्रीवास्तव , फत्ते देव , दीनदयाल और कार्यालय अधीक्षक ई. विनय
तिवारी समेत शिक्षिका विंध्यवासिनी चतुर्वेदी और नीलिमा पाण्डेय आदि ने विद्यालय के समय को तर्क संगत बनाने के लिए प्रदेश सरकार से पुरजोर मांग की हैं।
Up 18न्यूज़ से चंद मोहन शुक्ला कि रिपोर्ट