महाविद्यालय में यातायात एवं सड़क सुरक्षा पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सोनभद्र
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में 29 सितंबर मंगलवार की देर सायं छात्र-छात्राओं को यातायात एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार के निर्देशन में कार्यक्रम संयोजक डाॅ संतोष कुमार सैनी द्वारा “यातायात एवं सड़क सुरक्षा” विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का महाविद्यालय स्तर पर शानदार आयोजन किया गया,जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। सबसे पहले यातायात एवं सड़क सुरक्षा विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें छात्र-छात्राओं के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। निबंध प्रतियोगिता के बाद यातायात एवं सड़क सुरक्षा विषय पर ही भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । जिसमें छात्र-छात्राओं के मध्य कांटे का संघर्ष देखने को मिला।भाषण प्रतियोगिता मे वर्णिका राय, प्रज्ञा मिश्रा,कु आशा एवं अंशिका भारती ने समान अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान पर हर्षिता पाण्डेय रही,तथा कुसुम सिंह पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए सभी छात्र छात्राओं को यह संदेश दिया गया कि,आप सभी यातायात के नियमों का स्वयं पालन करने के साथ साथ अपने आस-पड़ोस,अपने नाते – रिश्तेदारों तथा अपने सभी इष्ट मित्रों,परिचितों को भी इनका कड़ाई से पालन करने के लिए जागरूक करें,तभी हम सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकते हैं। वही संयोजक डॉ सैनी ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का प्रत्येक स्तर पर आयोजन कराया जाना आवश्यक बताया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डॉ विभा पाण्डेय,डॉ रंजीत सिंह,डॉ बीना यादव,डॉ वैशाली शुक्ला के साथ-साथ महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण तथा एनसीसी,एनएसएस एवं रोवर रेंजर्स सहित महाविद्यालय के तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report