जनपद चन्दौली की निशा सिंह को राज्य स्तर पर मिला सम्मान ।
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुंबई के द्वारा विगत 6 सप्ताह में प्रदेशभर के अध्यापकों में से सफलतापूर्वक ऑनलाइन कोर्स को पूर्ण करने वाले अध्यापकों को यूनिसेफ, एससीईआरटी उत्तर प्रदेश एवं टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के कोर्स कोडिनेटर के माध्यम से ऑनलाइन दीक्षांत समारोह आयोजित किया गयाॎ । इस ऑनलाइन दीक्षांत समारोह में यूनिसेफ की ओर से रवि दयाल एससीईआरटी उत्तर प्रदेश की तरफ से सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह डायरेक्टर एवं अजय सिंह संयुक्त निदेशक और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की डायरेक्टर मौजूद रहे । जिसमें जनपद से निशा सिंह, प्राथमिक विद्यालय चाँदीतारा ने कोर्स को A+ ग्रेड के साथ सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया
कार्यक्रम के अंत में निशा सिंह ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुंबई और एससीईआरटी उत्तर प्रदेश को धन्यवाद दिया
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।