यूपी में बड़े पैमाने पर आईएएस अफ़सरों के तबादलों की चर्चा
प्रयागराज विकास प्राधिकरण वीसी पद पर 2017 बैच के आईएएस अक्षत वर्मा का नाम पक्का , इससे पूर्व आईएएस अक्षत वर्मा ने सीडीओ प्रयागराज पद पर हुए ट्रांसफ़र पर वहाँ जॉइन नहीं किया था ,
बरेली विकास प्राधिकरण वीसी पद पर २०१८ बैच के आईएएस संदीप भागिया का नाम फाइनल ,
2018 बैच एक बार फिर आउट ऑफ़ टर्न प्रमोशन के लिए तैयार
आगरा सीडीओ मणिकंदन 2017बैच को कानपुर नगर आयुक्त बनाये जाने की चर्चा
दिव्यांशु पटेल आईएएस 2017 को मुरादाबाद नगर आयुक्त बनाये जाने की चर्चा
आईएएस आकांक्षा राणा को मेरठ नगर आयुक्त बनाये जाने पर सहमति बनी
अगले 24घंटे में कभी भी सूची संभावित!
!!अंदर खाने की काफी पीने वाले सूत्रों की अनुसार!!
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट