45 साल के ऊपर वालो को लगाया गया कोरोना टीका
सेवापुरी प्रखंड के बरकी एवं ठठरा स्वास्थ्य केंद के अंतर्गत प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर वाई. बी. पाठक के कुशल नेतृत्व में रामपुर गांव में आज कोरोना का टीकाकरण किया गया विगत पिछले दिनों में यहां कोरोना के टीकाकरण को लेकर गांव के लोगों मे भ्रांतियां फैली हुई थी जिस पर प्रधान जी के साथ पिरामल स्वास्थ्य के सहयोग से गांव में भ्रमण किया गया जिसमें सभी गांव वालों को कोरोना वैक्सीन की फैली हुई भ्रांतियों को दूर किया गया उसके पश्चात ग्राम प्रधान जी के सहयोग से कोरोना का टिका लगवाया गया। उसके बाद सभी नागरिकों ने कोरोना टीका लगवाया जिसमें स्वास्थ्य विभाग से श्रीखला चौहान ANM ,नामवती,प्रिया सिंह CHO पिरामल स्वास्थ्य से अरविंद गुप्ता , अवनीश राय एवं संबंधित आशा एवं स्थानीय आंगनवाड़ी के द्वारा सहयोग किया गया