देवों के देव महादेव भगवान शिव की निकली बारात।
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आरपीएफ रिजर्व लाइन से लेकर जी.टी.रोड होते हुए जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया होते हुए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज के आवास पर पहुंची जहां सुरक्षा आयुक्त द्वारा दर्शन पूजन कर भगवान भोले नाथ का जयकारा लगा कर बारात आगे के लिए रवाना किया गया।
भगवान शिव की बारात की देख रेख जिला प्रशासन के साथ साथ आरपीएफ के जवान तैनात रहे। बारात मे छोटे-छोटे बच्चे शिव रूप,पार्वती रूप, रामचंद्र जी,सीता जी,नंदी जी हनुमान जी, राधा कृष्ण जी सहित रूप धारण कर इस बारात में सम्मिलित रहे। यह बारात बहुत ही अनोखे तरीके से संपन्न कराया गया।