घोरावल में निकाली गई शिव बारात
घोरावल (सोनभद्र):
बजरंग दल के विभाग संयोजक राजीव कुमार के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में कस्बे व क्षेत्र के लोगों ने मिलकर घोरावल कस्बे से शनिवार की शाम शिव बारात निकाली। शिव बारात निकालने से पहले दसमिहवा तालाब स्थित शिव मंदिर पर पंडित हरिराम मिश्र व आचार्य अंकुल मिश्र व अंकित मिश्र ने विधि विधान से पूजा कराई। भगवान भोलेनाथ की आकर्षक ढंग से सजी हुई प्रतिमा वाहन पर विराजित कर संपूर्ण नगर भ्रमण कराया गया। शिव भक्ति में श्रद्धालु आनंदित होकर नाचते गाते झूमते शिव बारात लेकर शिवद्वार मंदिर देर शाम पहुंचे। जहाँ दूल्हे के रूप में भोलेनाथ व बारातियों का स्वागत किया गया। बारातियों में काफी लोग रहे। सभी बाराती मंदिर पहुंचकर उमामहेश्वर का दर्शन पूजन वंदन किए।