प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जबसे वाराणसी से सांसद बने है तब से वाराणसी के लिए तो ताबड़तोड़ अलग-अलग विकास योजना प्रधानमंत्री ने काशी वासियों को दिया है रिंग रोड से लेकर विश्वनाथ कॉरिडोर जैसे बड़े प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में एक इतिहास से कम नहीं है ,ऐसा ही एक प्रोजेक्ट उन्होंने वाराणसी के लिए दिया है जो काशी वासियों के लिए बहुत ही सौभाग्य का विषय है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम,
पूर्वांचल का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, होगा वाराणसी मे, यूपी बजट में हो सकता है ईडन गार्डन जैसे मैदान का ऐलान
उत्तर प्रदेश में अभी 2 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं. जल्द ही यूपी को एक और क्रिकेट स्टेडियम की सौगात मिलने वाली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से वाराणसी के गंजारी में जमीन भी चिन्हित कर ली गई है.
अगले माह यानी मार्च तक यह जमीन BCCI को लीज पर दे दी जाएगी. इसके बाद यहां निर्माण शुरू हो जाएगा. कल यानी 22 फरवरी को पेश होने वाले विधानमंडल के बजट में इसके लिए धनराशि आवंटित की जा सकती है.
बता दें कि अभी यूपी में 2 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं. पहला कानपुर में (ग्रीन पार्क स्टेडियम) है. यहां 32 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है. वहीं, दूसरा स्टेडियम प्रदेश की राजधानी लखनऊ में (इकाना स्टेडियम) है. इसमें 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. वहीं, यूपी का 3 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम वाराणसी में बनने जा रहा है. यह पूर्वांचल पहला अंतरराष्ट्रीय मैदान होगा. यहां 30 हजार दर्शक मैच का आनंद उठा सकेंगे.
वाराणसी के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान बनाने की जिम्मेदारी बीसीसीआई को दी गई है. BCCI ने गंजारी के 32 एकड़ में जमीन भी चिन्हित कर ली है. इसमें 12 एकड़ जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, 14 एकड़ जमीन ग्रामसभा की है. एक अनुमान के मुताबिक, जमीन खरीदने के लिए करीब 121 करोड़ रुपये का खर्च आएगा
बता दें कि पिछले दिनों बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह काशी पहुंचे थे. इन्होंने गंजारी जाकर जमीन का मुआयना भी किया था. बताया गया कि यूपी की योगी सरकार ने भी स्टेडियम बनाने पर मुहर लगा दी है. कैबिनेट से मंजूरी भी मिल चुकी है. बजट में इसके लिए धनराशि आवंटित की जा सकती है.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के अधिकारियों का कहना है कि बीसीसीआई को जमीन लीज पर दी जाएगी. इसके बाद स्टेडियम की देखरेख का जिम्मा यूपीसीए के पास रहेगा. यूपीसीए के अधिकारियों के मुताबिक, वाराणसी में इंटरनेशनल हवाई अड्डा भी है. बड़ी संख्या में यहां विदेशी पर्यटक आते हैं. साथ ही मानक के अनुरूप यहां सड़कें और होटलों का भी निर्माण हो चुका है. स्टेडियम बनाने में करीब 400 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.