*माननीय मुख्यमंत्री योगी जी एक नजर इधर भी*
*मिर्जापुर जिले के कछवा थानाक्षेत्र के बजरडीहा मे किराना व्यवसायी के दुकान मे घुसकर दबंगो ने किया जानलेवा हमला एक की हालत गंभीर*
एक तरफ हमारे प्रदेश के मुखिया माननीय आदित्यनाथ योगी जी कहते है .कि हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बना रही है सभी वर्ग के व्यापारी सुख शांति का जीवन व्यतीत कर रहे है वही दूसरी तरफ आये दिन व्यापारियो को दबंगो के द्वारा प्रताड़ित करना जारी है ऐसा ही वाक्या मिर्जापुर जिले मे कछवा थानाक्षेत्र के बजरडीहा मे देखने को मिला
प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरडीहा निवासी दीपक मोदनवाल अपने किराने की दुकान पर सामान बेचने का कार्य कर रहा था कि पड़ोस के रहने वाले आदित्य सिंह मकान का निर्माण करा कर दीवाल पर पाइप के द्वारा पानी भीगा रहे थे जिससे सारा पानी दीपक के दुकान मे रखे सामानो पर गिर रहा था जिससे काफी सामान खराब हो गया जो दीपक द्वारा मना करने की बात को लेकर आदित्य रूपेश प्रवेश सहित आधा दर्जन दबंग युवक दीपक मोदनवाल के दुकान मे घुसकर उसका गला दबाते हुए जमकर मारपीट व लूटपाट किये जिसकी आवाज सुनकर बीचबचाव करने आयी महिला समेत घर के लोगो को भी मारे पीटे जिससे सभी लोगो को चोट आयी उसके बाद ये परिवार सहित दुकान बन्द कर घर जाने लगे तो पुनः रास्ते मे रोककर लोहे की नुकीला कैची और चाकू समेत राड से प्रहार किये जिससे सभी लोगो को गंभीर चोट आयी और एक की हालत बेहद गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया वहा भी स्थिति नाजुक होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया लेकिन वहां पर भी हालत नाजुक होने के कारण वहां से रेफर हेरिटेज हॉस्पिटल पंडितपुर कर दिया गया जहा उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है हालांकि पुलिस ने तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन इसमें एक की गिरफ्तारी हुई अभी तक दो कि पता ही नहीं है