Friday, August 29, 2025

रायबरेली में नहीं थम रहा रहस्यमयी मौतों का सिलसिला,36 घंटों में 6 मौतें, इलाके में मचा हड़कंप

रायबरेली में नहीं थम रहा रहस्यमयी मौतों का सिलसिला,36 घंटों में 6 मौतें, इलाके में मचा हड़कंप

 

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली की लालगंज तहसील के खीरों ब्लॉक के भीतरगांव में रहस्यमयी मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं रहा है।आज गुरुवार फिर अचानक हुई एक मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़़कर 6 हो गई है। रहस्यमयी मौतों से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।स्वास्थ्य विभाग लगातार इन मौतों को स्वाभाविक बताते हुए एक ही गांव में एक साथ इतने लोगों की मौत को महज इत्तेफाक मान रहा है।बरहाल स्वास्थ्य विभाग ने यहां पांच दिन के लिए कैंप लगाया है और सभी गांव वालों की गहन जांच पड़ताल की जा रही है।

 

यहां मंगलवार पिछले 36 घंटों में अचानक छह लोगों की मौत हो गई है।इनमें अधिकतर की मौत चलते फिरते हुई जबकि कई ऐसे भी हैं जो रात को सोये तो फिर सुबह उठे ही नहीं।कल रात तक यह सिलसिला एक के बाद एक जारी रहा तो ज़िला प्रशासन भी चौकन्ना हुआ।आनन फानन में सीएचसी के डॉक्टरों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और बताया कि सभी स्वाभाविक मौतें हैं और महज इत्तेफाक है कि 24 घंटे के भीतर पांच लोगों की मौत हुई है।स्वास्थ्य विभाग के तब हाथ पांव फूल गए जब आज गुरुवार फिर राजस्व विभाग में अमीन के पद पर तैनात रहे सतीदीन की उस समय मौत हो गई, जब वो सुबह घर के बाहर झाड़ू लगा रहे थे।

 

सतीदीन के परिजनों का कहना है कि वह लोग गांव में हुई पांच मौतों से स्तब्ध थे ही,लेकिन तभी खुद उनके घर का ही एक स्वस्थ्य व्यक्ति दम तोड़ गया। भीतरगांव गांव में कैम्प कर रहे डॉक्टर फारूकी का कहना है कि मृतकों में ज्यादातर बीपी, शुगर की हिस्ट्री रही है।लापरवाही और जानकारी के अभाव में इनकी मौत होना लग रही है।कोई लापरवाही न हो इसलिए वह कैंप कर रहे हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए छुट्टी पर चल रहे सीएमओ को भी जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया।लखनऊ से सीधे भीतरगांव पहुंचे सीएमओ ने मेडिकल कैंप के अलावा संक्रामक रोगों और कोविड की जांच से लेकर पीने के पानी की जांच का भी निर्देश दिया है।

 

भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष खीरों शिवराम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 36 घंटों में 6 लोगों की एक ही गांव में रहस्यमय तरीके से मौत हो जाने से लोग सहमे हुए हैं।लोग अचरज में हैं कि आखिर एक ही गांव में इतनी मौतें हुई,क्या कोई दैवीय आपदा तो नहीं। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हम लोगों ने जिला प्रशासन को दी तो तनिक भी विलंब ना करते हुए जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और गांव आकर जांच पड़ताल की है।स्वास्थ विभाग की टीम जांच कर रही है सभी नेचुरली डेथ हुई है।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि भीतरगांव में 36 घंटे में 6 लोगों की मौत का मामला संज्ञान में आया था। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंचकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। ऐसी बीमारी सामने नहीं आई है,जिससे कि लोगों को खतरा हो साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मृत्यु हुई है वह सभी औसतन 75 वर्ष की उम्र के लोग थे,जिनमें से कुछ शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीज थे।उन्होंने बताया कि गांव में कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।साथ ही पानी की भी जांच कराई जा रही है।सभी की नेचुरल डेथ हुई है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir