बन रेंज जरहा में दिखा बाघ ग्रामीणों में दहशत
वन महकमा लोगों को किया एलर्ट ।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
वन रेंज जरहा क्षेत्र के वियाडॉड मयूरनचना के जंगल मे आदमखोर बाघ के दहाड़ से ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रमीणों की सूचना पर गुरुवार की रात पहुँचे दलबल के साथ वन क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह ने घर के बाहर सो रहे ग्रामीणों को अंदर सोने की सलाह दी और जंगल मे झुंड के साथ मशाल लेकर जाने और अधिक दूर जंगल के अंदर न जाने तथा घरों के बाहर आग जलाकर रखने को कहा गया। गौरतलब हो कि जनपद में विगत एक माह के अंदर तीन तेंदुए की मौत से वन बिभाग पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश वार्डर के शक्तिनगर में भी बाघ दिखने से हड़कंप मचा था। छत्तीसगढ़ बार्डर के यूपी इलाके बभनी में भी तीन शावकों के साथ बाघ दिखाई दिया था। इसबाबत वनरेंज अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने उनको सूचना में तीन शावकों के साथ आदमखोर बाघ के दहाड़ की जानकारी दी है बताया गया है कि तीन दिन से इसी जंगल मे बाघ घूम रहा है। उन्हों ने बताया कि छत्तीसगढ़ जंगल से बाघ भटक कर आया है लोगों को सावधान रहने के साथ पशुओं को जंगलों में न छोड़ने की सलाह दी है।जनचर्चा पर गौरकरे तो अंधाधुंध वन कटान से जंगलों की आबोहवा जंगली जानवरों के लिए अनुकूल नही रह गयी है जिसके कारण आदमखोर बाघ अब रिहायसी इलाके की ओर रुख कर रहे हैं।