Friday, August 29, 2025

गंदगी है तो बीमारी है , सफाई है तो स्वास्थ्य है “

” गंदगी है तो बीमारी है , सफाई है तो स्वास्थ्य है ”

” स्वच्छ गंगा के लिए सबको होना होगा संवेदनशील ”

” स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने का आवाह्न ”

नमामि गंगे ने गंगा किनारे सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने का आवाह्न किया । ” गंदगी है तो बीमारी है , सफाई है तो स्वास्थ्य है ” का संदेश देकर गंगा तलहटी की सफाई की । इस दौरान गंगा तल से पॉलिथीन, कपड़े, तस्वीरें, मूर्तियां व पूजन सामग्री सहित अन्य कई प्रकार की वस्तुएं जो गंगाजल को मैला कर रही थी निकाला गया। गंगा आरती के बाद सभी ने अविरल गंगा – निर्मल गंगा की शपथ दोहराई । गंगा स्नान के लिए जुटे लोगों को गंगा की महत्ता संयोजक राजेश शुक्ला ने बताई और घाटों पर गंदगी न करने का अनुरोध किया । कहा कि काशी के लोग अगर गंगा के प्रति अपनी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता दिखाएं तो गंगा को अविरल और निर्मल होने से कोई नहीं रोक सकता । सरकार के साथ आम लोगों को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी ।बनारस के युवा इस मुहिम में एक असरदार किरदार निभा सकते हैं ।

राजेश शुक्ला गंगा सेवक संयोजक नमामि गंगे / सह संयोजक गंगा विचार मंच काशी प्रांत, सदस्य जिला गंगा समिति वाराणसी , ब्रांड अंबेसडर ( स्वच्छता दूत ) नगर निगम वाराणसी ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir