Friday, August 29, 2025

21लोगों को मिलेगा पूर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान 2023साथ ही 15महिलाओं को शक्ति श्री दिया जायेगा।

21लोगों को मिलेगा पूर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान 2023साथ ही 15महिलाओं को शक्ति श्री दिया जायेगा।

चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर,उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद द्वारा आयोजित “पूर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान समारोह_ 2023” नगर के केसरी नंदन उत्सव वाटिका कैलाशपुरी में आयोजित है जहां पर आमंत्रित अतिथियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले महान विभूतियों को आमंत्रित अतिथियों द्वारा पूर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान_2023 से सम्मानित किया जाएगा
साथी विगत 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस था जिसके अवसर पर 15 महिलाओं को “शक्ति श्री सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा

उक्त कार्यक्रम विगत कई वर्षों से लगातार जिला इकाई चंदौली द्वारा आयोजित हो रहा है उक्त कार्यक्रम की जानकारी उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के जिला महामंत्री मनोज कुमार पाठक ने दिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir