Friday, August 29, 2025

सेवापुरी विधान सभा के गुड़िया गांव में गुरुवार को हुई दर्दनाक घटना की जानकारी मिलने पर

सेवापुरी विधान सभा के गुड़िया गांव में गुरुवार को हुई दर्दनाक घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल व सपा #जिला #अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान जी मृतक परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया …..
व हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिए ….
बता दे कि कल शाम गुड़िया गांव में अचानक एक कुंए में एक चार साल की बच्ची खेलते हुए कुंए में जा गिरी। उसको बचाने पहले गए ऋषि बिंद जी व उनको बचाने उनके रिश्तेदार भी कुएं पाईप के सहारे जा कूदे ।
कुएं में जहरीले गैस होने के कारण एक साथ उसी कुंए में तीनों लोगो की मृत्यु हो गई ।
दिल को झकझोर देने वाली घटना ईश्वर मृतक आत्मा को शांति दे व उनके परिवार वालों को इस दुख की घड़ी में सहने की क्षमता दे🙏🙏😔😔
पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल जी
जिला अध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान
अमन यादव #उर्फ अन्नू भईया
सुजीत मास्टर जी
इजी. अनिल यादव जी
भैया लाल. अमरनाथ मास्टर. कन्हैया राजभर.
पूर्व प्रदेश सचिव श्री राम सिंह यादव जी
विधान सभा अध्यक्ष पाखंडी बिन्द जी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir