– थाना सिगरा पुलिस द्वारा छिनैती करने वाले अभियुक्तगणों को मय माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 130/25 धारा 304(2) बीएनएसएस बढोत्तरी धारा 317(2) व 317(5) बी.एन.एस.एस थाना सिगरा कमि० वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1 अजय सिंह पुत्र स्व राम सकल सिंह चौहान निवासी लखनपुर थाना चोलापुर, वाराणसी औसत उम्र 40 वर्ष 2-इरफान पुत्र गुलाम हाशमी निवासी खुज्जी मोड थाना केराकत जौनपुर उम्र 20 वर्ष 3- भरत लाल गोंड पुत्र स्व. छेदीलाल निवासी सिसवा थाना बड़ागांव, वाराणसी उम्र लगभग 30 वर्ष 4- राहुल जायसवाल पुत्र ओम प्रकाश जायसवाल निवासी धरसौना थाना चोलापुर, वाराणसी उम्र लगभग 40 वर्ष को मालगोदाम रोड़ थाना सिगरा से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
वादी द्वारा अपनी लिखित तहरीर में बताया गया है कि वादी दिनांक 07/04/25 को रात 9.30 में वाराणसी स्टेशन अपनी बहन को लाने गया था उसी दौरान वादी की बहन वाराणसी स्टेशन के पास रोड क्रास कर रही थी कि एक लाल शर्ट पहने व्यक्ति ने गले से मंगलशूत्र छीन लिया और ले कर चला गया। वादी अपनी पत्नी के इलाज में व्यस्त हो जाने के कारण दिनांक 18-4-25 को थाना सिगरा कमि) वाराणसी पर सूचना दिया। उक्त के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछतांछ अभियुक्तः- अभियुक्तगण सामूहिक पूछताछ पर बता रहे है कि हम लोग मिलकर लूट व छिनैती व चोरी चकारी का काम करते हैं। हम लोग लूट के माल को सोनार राहुल जयसवाल को बेचते है। और बेचने से जो पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते हैं। आज फिर से हम लोग लूट करने के लिए आये थे और आटो में बैठकर आपस में घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया। हमसे गलती हो गयी है हमे मांफ कर दीजिए।
सम्बन्धित अभियोगः-
मु0अ0सं0 130/25 धारा 304(2) बीएनएसएस बढोत्तरी धारा 317(2) व 317(5) थाना सिगरा वाराणसी
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र-
1- अजय सिंह पुत्र स्व राम सकल सिंह चौहान निवासी लखनपुर थाना चोलापुर, वाराणसी उम्र 40 वर्ष
2- इरफान पुत्र गुलाम हाशमी निवासी खुज्जी मोड थाना केराकत जौनपुर उम्र 20 वर्ष
3- भरत लाल गोंड पुत्र स्व. छेदीलाल निवासी सिसवा थाना बड़ागांव, वाराणसी उम्र लगभग 30 वर्ष
4- अभिषेक उर्फ राहुल जायसवाल पुत्र ओम प्रकाश जायसवाल निवासी घरसौना थाना चोलापुर, वाराणसी उम्र 40 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय स्थान- मालगोदाम रोड़ थाना सिगरा वाराणसी, दिनांक 19.04.2025,
बरामदगी का विवरण-
1- एक अदद पीली धातु का टुकडा लगभग 8 ग्राम
2-6400/- रूपये नगद
3- घटना में प्रयुक्त आटो संख्या यूपी 65 एमटी 4839
4- सैमसंग कम्पनी व रेडमी कम्पनी का मो० फोन
आपराधिक इतिहास :-
1-अजय सिंह पुत्र स्व राम सकल सिंह चौहान
1.मु0अ0सं0 041/2018 धारा 323/504/506 भादवि थाना चोलापुर वाराणसी
2.मु0अ0सं0 130/25 धारा 304(2), 317(2), 317(5) बीएनएसएस थाना सिगरा वाराणसी
2-भरत लाल गोंड पत्र स्व. छेदीलाल
1. मु0अ0सं0 162/19 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना फूलपुर कमि० वाराणसी
2. मु0अ0सं0 250/15 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फूलपुर कमि (०) वाराणसी
3. मु0अ0सं0 516/18 धारा 379/411/413 भादवि थाना फूलपुर कमि) वाराणसी
4. मु0अ0सं0 517/18 धारा 401 भादवि थाना फूलपुर कमि० वाराणसी
5. मु0अ0सं0 520/18 घारा 25/4 एससी/एसटी एक्ट थाना फूलपुर कमि० वाराणसी
6. मु0अ0सं0 521/18 धारा 22/8 एनडीपीएस एक्ट थाना फूलपुर कमि० वाराणसी
7. मु0अ0सं0 535/13 धारा 193/401/410/420 भादवि थाना जीआरपी वाराणसी
8. मु0अ0सं0 536/13 धारा 4/25 आयुध अधि० थाना जीआरपी वाराणसी
9. मु0अ0सं0 141/10 घारा 4/25 आयुध अधि० थाना फूलपुर वाराणसी
10. मु0अ0सं0 130/25 धारा 304(2), 317(2), 317(5) बीएनएसएस थाना सिगरा वाराणसी
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. निरीक्षक श्री राज बहादुर मौर्य प्रभारी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 पुष्कर दुबे चौ०प्र० रोडवेज थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
3. का0 नीरज मौर्या, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. का0 वीरेन्द्र यादव थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का0 अखिलेश गिरी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
6. हे0का0 अनन्त कुमार सिंह, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
7. का0 रविप्रकाश थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
8. का० अश्वनी सिंह सर्विलांस सेल कमिश्नरेट वाराणसी।
UP18न्यूज लाईव से सरफराज खान की रिपोर्ट