Friday, August 29, 2025

वाराणसी: मामा का दामाद बताकर युवक के खाते से उड़ाए 26 हजार वाराणसी, राजातालाब। मैं आपका बहनोई, साला, चाचा या अन्य कोई रिश्तेदार बोल रहा हूं।

आशीष मोदनवाल पत्रकार

वाराणसी: मामा का दामाद बताकर युवक के खाते से उड़ाए 26 हजार

वाराणसी, राजातालाब। मैं आपका बहनोई, साला, चाचा या अन्य कोई रिश्तेदार बोल रहा हूं। मुझे रुपये भेजने हैं लेकिन दिक्कत हो रही है। क्या आप रुकम भेज देंगे। जी हां कुछ इसी तरह से रिश्तेदार बनकर साइबर ठग लोगों के अकाउंट खाली कर रहे हैं। राजातालाब के एक युवक के साथ जालसाज ने मामा का दामाद बनकर ठगी की। उसने दो बार में रकम भेजने के नाम पर 26 हजार रुपये खाते से निकाल लिए। पीड़ित युवक ने साइबर सेल के हेल्पलाइन 1930 में मामले में अज्ञात जालसाज के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

राजातालाब निवासी आशीष केशरी व्यापारी हैं ने बताया कि उनके पास बुधवार 8 मार्च की दोपहर बाद एक फोन आया। उसने खुद को परिचित बताते हुए रुपये पहुंचाने के लिए मदद मांगी। ऑनलाइन एप न चलाने की वजह से उन्होंने आशीष से संपर्क करने की बात कही। इसके बाद उसने आशीष को फोन किया और खुद को मामा का दामाद बताया। साथ ही किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आशीष को 20 हजार रुपये पहुंचाने की बात कही। इसके बाद जालसाज ने उसके नंबर पर दो रुपये भेजे। जानकारी पक्की करने के बाद जालसाज ने 20 हजार रुपये का एक लिंक भेजा।

युवक ने बताया कि लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से पहली बार में 20 हजार और दूसरी बार में 6 हजार की रकम कट गई। इसके बाद से जालसाज के फोन पर कई बार कॉल की लेकिन रिसीव नहीं हुई। युवक ने मामले की शिकायत राजातालाब पुलिस चौकी पर की। 24 घंटे बीत जाने के बाद कोई कार्रवाई नही होने पर पीड़ित पुलिस चौकी पुनः गया तो संबंधित पुलिस कर्मियों ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने को पीड़ित को कह कर लौटा दिया। तत्पश्चात् सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता से मुलाक़ात कर पीड़ित ने गुरुवार को पूरे मामले की राजकुमार के सहयोग से साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।

यह बरतें सावधानी

किसी भी अनजान काल पर भरोसा न करें
किसी को बैंक संबंधी जानकारी न दें
व्हाट्सएप, फेसबुक, जीमेल या अन्य कहीं भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें
लॉटरी या अन्य लालच वाले मैसेज व मेल से भी सावधान रहें
बैंक अधिकारी बनकर फोन करने वालों से भी सावधान रहें
ठगी होने पर तुंरत पुलिस से अवश्य संपर्क करें
साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत कर सकते हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir