Friday, August 29, 2025

बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को किया ब्लैकमेल, केस दर्ज

बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को किया ब्लैकमेल, केस दर्ज

 

भिलाई। दुर्ग जिले के एक युवक ने युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 40 हजार रुपए की मांग की और जब युवती ने रुपए नहीं दिए तो उसकी आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड भी कर दिया। भिलाई-3 पुलिस ने युवती की शिकायत पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती का आरोप है कि युवक उससे लगातार 40 हजार रुपए की मांग करता रहा। इतने रुपए उसके पास नहीं थे इसलिए उसने रुपए देने से मना कर दिया और नाराज होकर आरोपी ने लड़की की फोटो इंस्टाग्राम सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड कर दी। जब युवती को पता चला तो वह तुरंत पुरानी भिलाई थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई है।

पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि आरोपी नीलेश साहू दुर्ग का रहने वाला है। युवती ने शिकायत में बताया कि आरोपी युवक और वो आपस में दूर के रिश्तेदार हैं तथा एक शादी समारोह में दोनों के बीच बात शुरू हुई जो कि धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और वो लोग आपस में मिलने लगे। इस दौरान युवक ने युवती के साथ आपत्ति जनक हालत में कुछ तस्वीर ले ली थीं। उन्हीं फोटो को दिखाकर वो लड़की को ब्लैकमेल कर रहा। वो कहता था कि यदि वो उसकी बात नहीं मानेगी तो उसकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल कर देगा। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। नीलेश युवती को पहले मिलने के लिए ब्लैकमेल करता था। इसके बाद वो युवती से रुपए की मांग करने लगा।

UP 18 NEWS से Shweta Dubey की रिपोर्ट …

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir