साधना फाउंडेशन एवं टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड के संयुक्त द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ।
वाराणसी पिछले 10 वर्षों से लगातार स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने वाली संस्था साधना फाउंडेशन के सहयोग से मलदहिया स्थित विनायका प्लाजा में टाटा मोटर फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के साथ मिलकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त एकत्रित किए गए। साधना फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ मौर्या ने बताया कि टाटा मोटर फाइनेंस कंपनी द्वारा संपूर्ण भारत में एक साथ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ है जिसके चलते हैं वाराणसी के टाटा मोटर फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सौरभ मौर्या ने बताया कि कंपनियों के कार्यों से संपूर्ण भारत में स्वैच्छिक रक्तदान की क्रांति बहुत तेजी से बढ़ती है और रक्त के बदले रक्त देने की प्रथा खत्म होगी, जिससे रक्त की कालाबाजारी एवं दलाली भी खत्म होगी। कंपनी के वाराणसी ब्रांच के कार्यालय के मैनेजर अनुराग तिवारी ने बताया कि कंपनी द्वारा ऐसे सामाजिक कार्य करते रहने से कंपनी के स्टाफ का उत्साहवर्धन बढ़ता रहता है। रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से अंकिता पोरवाल, नूपुर पोरवाल, कौशल सिंह, प्रशांत उपाध्याय, प्रभाकर मिश्रा, अभिषेक कुमार, अनुज दुबे, हिमांशु शुक्ला आदि लोगों ने रक्तदान किया। उक्त रक्तदान शिविर में टाटा मोटर फाइनेंस से आशुतोष साधना फाउंडेशन से अमित प्रकाश चौबे, शुभम जायसवाल, वेदांत कुमार, सुशील कुमार मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।
वाराणसी से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट