Friday, August 29, 2025

Varanasi: जय शाह और राजीव शुक्ला ने किया जमीन का निरीक्षण, 2024 में तैयार होगा मोटेरा जैसा क्रिकेट स्टेडियम

Varanasi: जय शाह और राजीव शुक्ला ने किया जमीन का निरीक्षण, 2024 में तैयार होगा मोटेरा जैसा क्रिकेट स्टेडियम

वाराणसी के गंजारी गांव में मोटेरा जैसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनेगा।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह ने अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। इसके बाद स्टेडियम के लिए अधिग्रहीत जमीन पर सुविधाओं का खाका खींचा।

गंजारी गांव पहुंचे जय शाह और राजीव शुक्ला

गंजारी गांव पहुंचे जय शाह और राजीव शुक्ला

पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए जमीन की मैपिंग शुरू कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह की मौजूदगी में बुधवार को वास्तुकार और डिजाइन एक्सपर्ट की टीम ने वाराणसी के गंजारी गांव में स्टेडियम के लिए अधिग्रहीत जमीन पर सुविधाओं का खाका खींचा।

इससे पहले मैराथन बैठक में स्टेडियम के निर्माण के लिए इसी सप्ताह बीसीसीआई और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के बीच करार करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही अप्रैल तक स्टेडियम की डिजाइन और विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) तैयार करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसके शिलान्यास पर भी सहमति बनी है।

करीब 400 करोड़ रुपये में बनेगा स्टेडियम

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह ने मंगलवार की रात वाराणसी के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। इसमें विश्वस्तरीय स्टेडियम की विस्तृत कार्ययोजना और डिजाइन के लिए जल्द ही कार्यदायी संस्था के चयन का निर्णय लिया गया। इससे पहले बीसीसीआई और यूपीसीए के बीच स्टेडियम निर्माण के लिए अनुबंध होगा।

मोटेरा स्टेडियम – ट्विटर @BCCI

करीब 400 करोड़ रुपये की इस परियोजना में राज्य सरकार ने 32 एकड़ जमीन के अधिग्रहण में 120 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने बैठक में बताया कि अनुबंध के बाद इस परियोजना के लिए 300 करोड़ रुपये यूपीसीए को दिए जाएंगे। इसमें दो स्तर पर कार्यदायी संस्था के चयन पर सहमति बनी है। एक संस्था निर्माण के लिए आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र, नक्शा, डिजाइन आदि उपलब्ध कराएगी और दूसरी संस्था का चयन निर्माण के लिए किया जाएगा।

 

पीएम मोदी के हाथों शिलान्यास की तैयारी

बीसीसीआई और यूपीसीए के पदाधिकारियों की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि क्रिकेट स्टेडियम अगले साल 2024 तक बनकर तैयार होगा। शिलान्यास के पहले सभी पहलुओं पर मंथन कर ऐसी तैयारी कराई जाएगी कि अप्रैल या मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों शिलान्यास कराने के बाद अगले दिन से यहां निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाए।

32 एकड़ जमीन की बाउंड्री पर लगाई गई झंडी

बीसीसीआई के सचिव जय शाह बुधवार की दोपहर तकनीकी टीम के साथ प्रस्तावित स्टेडियम स्थल पहुंचे। मंडलायुक्त, यूपीसीए, वास्तुकार सहित अन्य तकनीकी अधिकारियों के साथ चर्चा की। वास्तुकार, डिजाइन एक्सपर्ट की टीम ने मैपिंग के सहारे स्टेडियम में पार्किंग, सड़क सहित अन्य सुविधाओं के लिए स्थान चिह्नित किया। राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में स्टेडियम के लिए ली गई 32 एकड़ जमीन की बाउंड्री पर झंडी लगाकर मैपिंग कराई

UP 18 NEWS से Shweta Dubey की रिपोर्ट …

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir