Friday, August 29, 2025

उपजिलाधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण सोनभद्र

उपजिलाधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
सोनभद्र
घोरावल घोरावल विधानसभा क्षेत्र के गांवों में मतदान केंद्रों का बृहस्पतिवार को उपजिलधिकारी रमेश कुमार ने निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर घोरावल विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों जिसमें हिन्दुआरी,बहुअरा,तेंदू, बभनौली,मधुपुर,नागनारहरैया,बट,बंतरा,सुकृत,खानेआजमपुर,तकिया दरगाह लोहरा,मझुई,गड़ही दाढ़,सरौली,सिरसिया ठकुराई आदि का निरीक्षण किया गया।इन मतदान केंद्रों पर मतदान की तैयारी के दृष्टिगत आवश्यक भौतिक सुविधाओं की स्थिति,वेबकास्टिंग हेतु आवश्यक सुविधाएं,वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कृत कार्यवाही,क्रिटिकल और वनरेबल बूथों पर की गई कार्यवाही समीक्षा,रूट और कम्युनिकेशन प्लान की समीक्षा की समीक्षा की गई।इस अवसर पर ग्राम प्रधान व उनके प्रतिनिधि और ग्रामीणों के साथ मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं व टीकाकरण को लेकर चर्चा की गई।ग्रामीणों को टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया गया तथा अपने परिवार के 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया गया।साथ ही साथ सभी मतदाताओं को भयमुक्त होकर के मतदान करने को कहा गया।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir