वाराणसी।अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर 20 अक्तूबर को काशी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सौ करोड़ के परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें लगभग 460 करोड़ के लागत से तैयार 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और 900 करोड़ की सात परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। जिला प्रशासन इनके सत्यापन में जुट गया है।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी का काशी प्रवास पांच घंटे का होगा। वह हरहुआ-संदहा रिंग रोड स्थित हरिहरपुर में निर्मित शंकर नेत्र अस्पताल के लोकार्पण के बाद यहां ‘स्वस्थ दृष्टि समृद्ध काशी’ के लाभान्वितों से संवाद करेंगे। इसके बाद सिगरा स्टेडियम में बने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों और उनसे जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे।
यहीं पर परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि लोकार्पण व शिलान्यास की सूची एक-दो दिन में फाइनल हो जाएगी।
*इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास संभावित*
सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नमो घाट, सारनाथ प्रो-पुअर टूरिज्म, ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्ट्स और किड्स जोन, टाउनहाल में नगर निगम के व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स । एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के तहत टर्मिनल भवन का भी शिलान्यास हो सकता है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार परियोजनाओं की सूची बढ़ भी सकती है।