बे मौसम बारिश का कहर,बारिश का पानी आया लहर ,6मजदूर पानी मे बहे ,चैत्र मास बना जान का दुश्मन।
सोनभद्र।कोन थाना क्षेत्र के बैतरा नाले में शुक्रवार की शाम बारिश के बाद अचानक तेज बहाव होने से काम कर रहे छह मजदूर बह गए। जिसमें चार मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं और दो की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोन थाना क्षेत्र के बैतरा नाले में शुक्रवार की शाम बारिश के बाद अचानक नाले में तेज बहाव हो गया जिसमें रपटा बनाने का कार्य कर रहे छह मजदूर बह गए। जीसमें चार का शव चकरिया चौकी क्षेत्र में बरामद हुआ है। राजकुमारी (40) पत्नी विनोद विश्वकर्मा, रीता (32) पत्नी रमेश अगरिया, राजमति (10) पुत्र रमेश अगरिया, हीरावती (22) पत्नी राम विश्वास अगरिया निवासी गढ़वान थाना रामपुर बरकोनिया बताये गये। इनके अलावा संतरा देवी (55) पत्नी अमरनाथ अगरिया, विमलेश (12) पुत्र छोटेलाल अगरिया लापता हैं। इनकी तलाश की जा रही है।घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ ग्रामीण मौजूद थे।समाचार लिखे जाने तक खोज बीन जारी थी।
Up18 news report by Vinod Mishra/ chandramohan Shukla✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️