घोरावल उप जिलाधिकारी के अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान सम्पन्न
सोनभद्र
सम्पूर्ण समाधान दिवस घोरावल का आयोजन उप जिलाधिकारी घोरावल प्रभाकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, इस मौके पर तहसील में आये शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण किया गया, इस दौरान क्षेत्रों में भी टीम भेजकर प्रकरणों का निस्तारण कराया गया और सम्बन्धित को निर्देशित भी किया गया कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी घोरावल व तहसीलदार घोरावल, खण्ड विकास अधिकारी घोरावल आदि ने 15 शिकायतें सुनते हुए ,मौके पर ही 03 मामलें निस्तारित किये गये और 01 टीमों को क्षेत्र में भेजकर 01 प्रकरणों को निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील दिवस घोरावल में कुल 04 मामले निस्तारित हुए,बाकी 11 प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए निर्देश सम्बन्धित को दिए गए।