Friday, August 29, 2025

कर्मा किसान सेवा सहकारी समिति चुनाव रामसेवक निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित ।

कर्मा किसान सेवा सहकारी समिति चुनाव रामसेवक निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित ।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
करमा किसान सेवा सहकारी समिति में आज रविवार को अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी रही। संचालक मंडल के चुनाव के बाद अध्यक्ष को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन रात भर चल रहे मंथन के बाद रविवार को संचालक मंडल के सदस्यों की आपसी सहमति से रामसेवक मौर्य को निर्विरोध चुना गया ।निर्वाचन अधिकारी बृजेश कुमार एवं प्रबंध निदेशक धीरज कुमार ने बताया कि राम सेवक और नागेश सिंह ने पर्चा दाखिल किया था। लेकिन नागेश सिंह ने पर्चा वापस ले लिया जिससे राम सेवक को र्निविरोध अध्यक्ष घोषीत किया गया। उपाध्यक्ष के लिए हीरावती और राम प्रवेश ने पर्चा दाखिल किया था लेकिन राम प्रवेश ने पर्चा वापस ले लिया जिससे हीरावती निर्विरोध उपाध्यक्ष घोषित हुई। अध्यक्ष बनने के बाद उनका कहना है कि किसानों को समय से खाद ,बीज उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही समिति को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किया जायेगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir