Friday, August 29, 2025

अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता दिवस पर डॉ राजेंद्र प्रसाद को किया याद सोबाए सभागार में आयोजित हुआ भव्य समारोह, वरिष्ठ अधिवक्ता किए गए सम्मानित

अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता दिवस पर डॉ राजेंद्र प्रसाद को किया याद

सोबाए सभागार में आयोजित हुआ भव्य समारोह, वरिष्ठ अधिवक्ता किए गए सम्मानित

विशेष संवाददाता द्वारा

सोनभद्र। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनभद्र बार एसोसिएशन के तत्वाधान में शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति, भारतरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती पर आयोजित होने वाला अधिवक्ता दिवस समारोह बार सभागार में जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार यादव जी व सोबाए अध्यक्ष चंद्र प्रकाश द्विवेदी जी द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की आदम कद मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ उद्घाटित किया गया। इस दौरान परम्परानुसार वरिष्ठ अधिवक्ता कृपानारायण मिश्र व मार्तण्ड प्रसाद मिश्र को अंगवस्त्र व गीता देकर सम्मानित किया गया। तदोपरांत विद्वान अधिवक्ताओ द्वारा देश के प्रथम राष्ट्रपति ‌रहे डॉ राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन सत्यदेव पाण्डेय महामंत्री ने किया। इस मौके पर न्यायिक अधिकारी व अधिवक्तागण बी सिंह, गजेंद्र दीक्षित, विनोद चौबे, रमेश राम पाठक, महेंद्र प्रसाद शुक्ल, शेष नारायण दीक्षित, विजय कृष्ण वर्मा, राजेन्द्र चौधरी, राकेश शरण मिश्र, श

सुशील चौबे समेत दर्जनों अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अधिवक्ताओं से वादकारियों के साथ प्रेम एवं सामंजस्य स्थापित कर अधिवक्ता धर्म का निर्वहन करने की अपील की। इस अवसर पर तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir