डायल 102 एम्बुलेंश में गुंजी किलकारी
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
प्रसव पीड़ा ब्याकुल महिला ने डायल 102 एम्बुलेंस में स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोराहीं गांव निवासी प्रियंका पत्नी बन्धन को बीते शाम को प्रसव पीडा़ होने लगी तत्पश्चात परिजनों ने डायल 102 नम्बर पर फोन कर एम्बुलेंस की मदद मांगी लगभग 15 मिनट में यू पी 32 ई जी 1851 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और प्रसव पिडी़ता प्रियंका को एम्बुलेंस कर्मी एम्बुलेंस में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमगांव शाहगंज ले जाने लगे परन्तु रास्ते में टेटी माईनर में ही प्रियंका को प्रसव वेदना उत्पन्न होने लगी जिससे प्रियंका तड़पने लगी और परिजन परेशान होने लगे परन्तु ई एम टी पीयूष तिवारी, चालक सुरेश नरायण मिश्रा एंव आशा संध्या देवी ने एम्बुलेंश को रास्ते में रोककर अपने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए सुरक्षित प्रसव कराया जिससे परिजनों में खुशी की लहर डौड़ गयी ।
बताते चलें कि प्रियंका ने सुरक्षित एक पुत्री को जन्म दिया तत्पश्चात जमगांव हास्पिटल पहुंचाया गया जहां पर डांक्टरों ने मां और बेटी का चेकप किया दोनों स्वस्थ्य पाये गये खबर लिखे जाने तक दोनों अस्पताल पर ही थे ।