झोला छाप डॉक्टर के इलाज के दौरान अधेड़ व्यक्ति की मौत,कोहराम
घर से पैदल चलकर अस्पताल पहुंचे व्यक्ति की मौत बनी चर्चा का विषय
केकराही,सोनभद्र ।
कर्मा थानांतर्गत खैराही/ऐलाही गांव में संचालित तथा कथित झोलाछाप डाक्टर के पास बीती शाम इलाज कराने गए एक स्वस्थ अधेड़ व्यक्ति की इंजेक्शन लगाते ही मौत हो गई। अचानक मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोकाही पापी गांव निवासी 56 वर्षीय मो रफीक रविवार को शाम 06 बजे खैराही /एलाही गांव में संचालित एक प्राइवेट अस्पताल में अपने बेटे नवी अहमद के साथ स्वास्थ्य परामर्श लेने गया हुआ था, नवी अहमद ने बताया कि मेरे पिता ने राधेश्याम डाक्टर से कहा कि मुझे कमजोरी महसूस हो रही है, तो डाक्टर ने बोतल चढ़ाने की सलाह दिया। उसको बेड पर लिटा कर बोतल लगा दिया,बोला आराम मिल जायेगा। तब तक मेरे पिता जी मुझसे ठीक से बात करते रहे, जैसे ही डाक्टर ने उन्हे इंजेक्सन लगाया वे उठकर बैठ गए, बोले घबराहट हो रही है, हम कुछ सोच पाते तब तक उनकी मौत हो गई। फिर डाक्टर से कहा आप ने क्या कर दिया तो वे तत्काल मेरे पिता जी को अस्पताल से बाहर कर फरार हो गए।फिर हम अपने भाईयो को बुलाकर घर ले आए। नबी ने यह भी आरोप लगाया कि एक सप्ताह पूर्व गांव में ही एक युवक से मेरे भाइयों का विवाद हो गया था, बचाव करने गए रफीक को गंभीर चोट लगने से भी मौत हो सकती है। नवी ने बताया कि मेरे भाई सऊदिया रहते है, आ रहे फिर थाने पर प्रार्थना पत्र दिया जाएगा।थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि अभी प्रार्थना पत्र नही मिला है।
Up 18 NEWS report by Anand Prakash Tiwari