Friday, August 29, 2025

पिता अमूल्य है पिता अतुलनीय है ।। बेंगलुरु

पिता अमूल्य है पिता अतुलनीय है ।। बेंगलुरु

  सत्येंद्र वर्मा 06/06/1960 में जन्मे प्रसिद्ध प्रॉपर्टी डीलर निवासी वाराणसी की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनके सुपुत्र अश्वनी वर्मा गरीब असहाय लोगों को पूङी सब्जी बाट कर उनके पेट का सहारा बने बजरंग ब्रिगेट काशी जो कि वाराणसी का सामाजिक संगठन है जिसमें विभिन्न प्रकार की समाज सेवाएं की जाती है इस संगठन के सदस्य अश्वनी वर्मा बेंगलुरु में अपनी पिता की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए व उन्हें स्वर्ग में खुश रखने के लिए

अपने सुख में उन्होंने गरीबों का सुख ढूंढा ब्राह्मण को दान दछिणा न कर गरीबों के पेट का सहारा बने एवं उन्होंने यह संदेश दिया की मृतक आत्मा की शांति के लिए गरीब असहाय एवं मजलूमों का सहारा बने जिससे कि उनके पेट का सहारा हम आप सब बने इस शुभ कार्य में बजरंग ब्रिगेड काशी के अध्यक्ष हिमांशु वर्मा एवं सभी सदस्यों का एवं समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अल्पसंख्यक सभा मोहम्मद अतीक खान का अखिलेश मौर्या का एवं भामाशाह भारतीय जन पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत गुप्ता का योगदान रहा

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir