होप वेलफेयर ट्रस्ट ने कुष्ठ रोगियों में बाटें राशन किट
सोनभद्र।
होप वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में जिले के समस्त कुष्ठ रोगियों में राशन किट वितरित करने की सराहनीय पहल की गई है।कुष्ठ विभाग के कार्यालय पर प्रभारी एंव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रेम नाथ जी के द्वारा कुष्ठ रोगी को राशन किट वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जो ट्रस्ट द्वारा पूरे जनपद भर के कुष्ठ रोगियों में किया जाएगा।एडिशनल सीएमओ प्रेमनाथ ने बताया कि संस्था के द्वारा बहुत ही सराहनीय पहल की गई है।उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के लोग हमसे मिले और कुष्ठ रोगियों में राशन किट वितरित करने की इच्छा जाहिर की।जिसके अंतर्गत कुष्ठ रोगियों में राशन किट वितरित किया जा रहा है।वहीं युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव उत्तर प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी एंव होप वेलफेयर ट्रस्ट के जिला प्रभारी रोहित पाठक ने कहा कि ट्रस्ट के सचिव दिव्यांशु उपाध्याय के निर्देशानुसार कुष्ठ रोगियों में राशन किट वितरित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों में राशन किट वितरित करने का उद्देश्य यह है कि उनको सहयोग भी मिल जाये साथ ही उनको जागरूक भी किया जाए।जिससे उनका मन भी अच्छा हो और समाज मे एक जागरूक व्यक्ति के रूप में रहकर अपना योगदान दे सके।डॉक्टर जयवर्धने,निगम जी,डॉ0 रवि शंकर,पुष्पेंद्र शुक्ला,मनोज कुमार दीक्षित,शुभम सिंह,आदि ने भी राशन किट वितरित किया।