उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति में गंगेश्वर चौहान ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
कोतवाली थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज मधुपुर के मैदान में शुक्रवार की दोपहर एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में गंगेश्वर सिंह चौहान ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, इसके पूर्व श्री चौहान जनवादी पार्टी से घोरावल विधानसभा के दो बार प्रत्याशी रह चुके हैं। श्री चौहान की अपने बिरादरी में अच्छी पकड़ मानी जाती है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अनिल मौर्या व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं नें श्री चौहान का स्वागत करते हुए कहा कि गंगेश्वर सिंह चौहान जी जैसे लगन शील, निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ की वजह से ही भाजपा आज इस मुकाम तक पहुंची है, पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं की स्वागत करती है।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari.