तेल की बढ़ती कीमतों से आम जनमानस त्रस्त-आशु
-डीजल/ पेट्रोल का दाम रिकॉर्ड तोड़ बढ़ना लोगों की कमर तोड़ना है
-डीजल का दाम बढ़ने से किसान पर पड़ेगा सीधा प्रभाव
-सरसों के तेल का दाम से आम जनमानस के भोजन पर सीधे हमला
सोनभद्र
भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व- जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आश) के साथ युवाओं ने चोपन ब्लाक के बासकटवा मोड़ पर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए करोना काल में सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहनकर सैनिटाइज कर मोटरसाइकिल /साइकिल पैदल चलाकर बढ़ते हुए तेल की लगातार कीमतों का विरोध किया । आशू दुबे ने कहा कि कांग्रेसी उच्च नेतृत्व द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश के अंदर इसका विरोध भी किया गया ,लेकिन सरकार के कानों पर जूं भी नहीं रेंग रही जैसे उसको आम जनमानस से कोई सरोकार ही नहीं है मौजूदा स्थिति में जिस तरीके से डीजल का दाम लगातार बढ़ रहा है उससे सीधे-सीधे किसान प्रभावित हो रहा है वर्तमान समय में खेती का है दाम बढ़ने से उनके ऊपर भार बढेगा , गाड़ियों का किराया बढ़ेगा ,जो भी सामान आयात/ निर्यात किए जाएंगे उसका भाड़ा बढ़ने से दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली सारी चीजें महंगी होती जाएंगी । करोना कॉल में जहां करोडो युवा बेरोजगार हुए हैं ,व्यापारियों का व्यापार मैं काफी नुकसान हुआ है ,किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिला है ,गरीब/ प्रतिदिन काम करने वाले मजदूरों को काम भी नहीं मिल पाया है । ऐसी स्थिति में तेल का दाम बढ़ना सीधे-सीधे आम जनमानस की कमर तोड़ना है क्योंकि आम जनमानस अतिरिक्त भार लेने की स्थिति में नहीं है वह अपना जीवन वर्तमान समय में चला ले यही बहुत है लगातार तेल का दाम बढ़ने से दैनिक जीविका में उपयोग होने वाली वस्तुएं भी महंगी होंगी इस विषय पर भी सरकार को सोचना समझना चाहिए हम लोग यह मांग करते हैं कि बढ़ी हुई कीमतों को वापस लिया जाए और आम जनमानस को व्यवस्थाएं व्यवस्थित की जाए ताकि वह सामान्य रूप में अपना जीवन जी सके और अपने परिवार का जीवको पार्जन कर सकें । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में मनोज मिश्रा,मुस्तफा खान, अखिलेश पांडे , विशाल पटेल,श्रीकांत मिश्रा,विक्की कुमार,बबुन्दर ,सुरेश उपस्थित रहे ।