Friday, August 29, 2025

चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जनपद में स्थापित मन्दिरों में दुर्गा सप्तशती पाठ एवं अखण्ड रामायण का किया गया आयोजन, रामनवमी के मद्देनजर मंदिर के आस-पास साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं की जाये सुनिश्चित -जिलाधिकारी

चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जनपद में स्थापित मन्दिरों में दुर्गा सप्तशती पाठ एवं अखण्ड रामायण का किया गया आयोजन,
रामनवमी के मद्देनजर मंदिर के आस-पास साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं की जाये सुनिश्चित -जिलाधिकार
जिलाधिकारी ने नवरात्रि अष्टमी/रामनवमी पर जनपद वासियों को दी हार्दिक बधाई
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जनपद वासियों को चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने कहा कि अष्टमी महागौरी को समर्पित दिन है, इस खास मौके पर देवी आप की सभी मनोकामनाएं पूरी करें, उन्होने कहा है कि हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि पर्व समस्त जनपद वासियों का जीवन मंगलमय हो, उन्हें समृद्धि एवं सुख-शांति मिलें। समृद्धि और विकास से ही हमारे जिले का विकास निहित है, जिलाधिकारी ने कहा कि वैदिक पुराणों में चैत्र नवरात्रि को विशेष महत्व दिया गया है, इसे आत्मशुद्धि तथा मुक्ति का आधार माना गया है, चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा का पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और हमारे चारों ओर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होने बताया कि रामनवमी के अवसर पर जिले में स्थापित सभी देवी मन्दिरों पर अधिकतर श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन-पूजन किया जाता है, इसलिए रामनवमी को देखते हुए देवी मन्दिरों पर विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अष्टमी तिथि को जिले के मंदिरों में दुर्गा सप्तशती पाठ, अखण्ड रामायण पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया है, इस मौके पर जिले के प्रचलित विभिन्न मंदिरों में पूजारी व श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir