माँ के जयकारे के साथ नौ दिवशीय अखंड श्री हरिकीर्तन व विशाल भण्डारे का हुआ समापन
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
करमा ब्लाक के सरौली ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम अतरौली राजा व परही के सयुक्त प्रयास से शीतला माता के धाम पर विगत 18 वर्षो से चल रहे नौ दिवशीय अखण्ड श्री हरिकीर्तन व विशाल भण्डारे का समापन माता के पूजन अर्चन हवन आरती के पश्चात समाप्त हुआ। वही सोनाँचल उत्थान एवं विधिक सेवा ट्रस्ट के संस्थापक मनोज कुमार दीक्षित व व्यवस्थापक नितीश कुमार पटेल ने बताया की नवरात्रि के प्रथम दिवस ग्रामीणों द्वारा अपना अपना कलश स्थापित कर माँ शैलपुत्री भगवती का पूजन करके नौ दिवशीय अखंड श्री हरिकीर्तन अनुष्ठान प्रारभ किया जाता है। जिसमे ग्रामीणों के सहयोग से नौ दिन तक अखण्ड भण्डारा भी चलता रहता है। नवरात्रि के अंतिम दिन मंदिर की परिक्रमा करने के बाद सभी यजमान गण अपने अपने कलश को लेकर माँ शायर माता के मंदिर से होते हुए माँ भवानी माता के मंदिर से होते हुए शिवालय के परिक्रमा उपरांत ये यात्रा डीहबाबा के धाम पर जाकर समाप्त होती है। श्री हरिकीर्तन के अनुष्ठान मे जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से भक्तगण आकर नौ दिन के हरे राम हरे कृष्ण नाम जप हरिकीर्तन को सफल बनाने मे सहयोग करते है। वही आचार्य की भूमिका मे हिमांशु मिश्रा नजर आए।मंदिर के पूजारी शंकर महराज के द्वारा आए हुए सभी भक्तगणो के प्रति आभार जताया गया। उक्त अवसर पर यजमान कल्लू यादव सपत्निक, शिवकुमार सपत्निक, चंद्रभान सपत्निक,अनिल पटेल, अजित पटेल, अंगद यादव, वीरेंद्र पटेल, गोपाल यादव, मटूकधारी भारती,चन्द्रिका भारती,पुष्पा चंदा लक्ष्मीना सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️