Friday, August 29, 2025

ब्यूरो चीफ / पत्रकार महोदय

सूचनार्थ

सेवा में,

ब्यूरो चीफ / पत्रकार महोदय

विषय:- संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रामकटोरा क्षेत्र में प्राचीन हनुमान मंदिर के ठीक सामने देशी शराब की दुकान को बंद करने के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री कार्यालय पर शुक्रवार सुबह 11 बजे पत्रक दिया जायेगा |

महोदय,

आपको अवगत कराना चाहता हूँ की संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रामकटोरा कुण्ड के बगल में राम जानकी मंदिर है और कुण्ड के सामने विद्यालय (पाठशाला) है, उसके बगल में एक प्राचीन हनुमान मंदिर है | उस हनुमान मंदिर के सामने विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप लीला का एक मंचन होता है, मगर आस्था की इस नगरी में एक दुखदायी और पीड़ादायक बात यह भी है की उसी प्राचीन हनुमान मंदिर के ठीक सामने एक देशी शराब की दुकान है जहा पर अक्सर शराब पीने के बाद शराबी इसी मंदिर के चौतरे पर आकर गिर जाते है और वही पर तब तक पड़े रहते है जब तक उनको होश ना आजाये | क्षेत्र के समस्त नागरिक अक्सर होने वाले इस दृश्य को देख बहुत दुखी होते है और इसका लिखित एवं मौखिक शिकायत आबकारी कार्यालय पर लोगो द्वारा किया गया मगर हर बार आश्वासन के अलावा उक्त देशी शराब की दुकान को आज तक हटाया नहीं गया | वर्तमान समय में क्षेत्र के लोगो के मन में बहुत ज्यादे आक्रोश है | उक्त देशी शराब की दुकान को बंद कराने के सन्दर्भ में प्रधानमंत्री/संसदीय कार्यालय पर शुक्रवार सुबह 11 बजे पत्रक दिया जायेगा | अगर 10 दिनों के अंदर उक्त देशी शराब की दुकान को बंद नही किया गया तो हमलोग उक्त आवंटित देशी दुकान के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेंगे |

धन्यवाद

भवदीय

आयुष चंद्र राजपूत (अधिवक्ता)

पूर्व महानगर मंत्री भाजयुमो वाराणसी

पूर्व सदस्य प्रबंध समिति सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी

 

दिनांक:- 30/03/2023

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir